UP Board 10th 12th Result 2020
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही 10 वीं और 12 वीं परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा ने समाचार पत्रों को सूचना दी है कि यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम 27 जून 2020 को घोषित कर दिया जायेगा। यूपी बोर्ड 10 वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 तक और यूपी बोर्ड 12 वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 तक करायी गयी थी। UPMSP बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का UP Board Result सामान्यतयः अप्रैल या मई माह में जारी कर देता था लेकिन COVID-19 के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से इस वर्ष का बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है। समाचार पत्रों के अनुसार बार्ड ने परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा कर लिया है। अब शिक्षा परिषद् जल्द ही जून 2020 में यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 घोषित कर देगा। UP Board 2020 Result ऑनलाइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जारी किया जायेगा। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020 जाँच सकेंगे।
यूपी बोर्ड अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम तैयार करने में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने 96 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि ऑरेंज, ग्रीन और रेड जोन में तेजी से कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है। अधिकारियों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो सकता है। कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद अंकों को चढ़ाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जून के तीसरे सप्ताह या चौथे सप्ताह तक जारी हो सकते हैं।आपको बता
दें कि प्रदेश उपमुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि जून के आखिर तक नतीजे जारी
होंगे। सूत्रों के अनुसार परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों में मिले नंबर
अंकपत्र पर चढ़ाने के लिए कम्प्यूटर फर्मों को तीन चरणों में भेजे जाते हैं। पहले
चरण के अंक भेजे जा चुके हैं जबकि दूसरे चरण के अंक एक-दो दिन में भेजे जाएंगे।
अलग-अलग विषयों के अंक रोल नंबर के अनुसार चढ़ाए जाते हैं। तीसरे चरण में अंक भेजने
के बाद मिलान का काम शुरू होगा। मूल्यांकन पूरा होने के एक महीने में परिणाम घोषित
हो जाता है। इस लिहाज से जून अंत तक रिजल्ट आने की पूरी संभावना है। ऐसा इसलिए भी
है क्योंकि सचिव नीना श्रीवास्तव को मिला तीन महीने का सेवा विस्तार भी 30 जून को समाप्त हो रहा है।
Post a Comment
Post a Comment