रिच डैड पुअर डैड ( Rich dad poor dad) पुस्तक की मुख्य बातें

 रिच डैड पुअर डैड ( Rich dad poor dad) पुस्तक की मुख्य बातें 

रिच डैड पूअर डैड की पुस्तक की मुख्य बातें 



* यह मिथक तोडती है की आमिर बनने के लिए कमाना जरुरी है- खासकर ऐसी दुनिया में जहाँ तकनीक, रोर्बोट और एक वैश्विक  अर्थव्यवस्था से नियम बदल रहे हैं |

* यह सिखाती है की क्यों भविष्य के लिहाज से भरी- भरकम वेतन पाने के वजाय सम्पति हासिल करना और बनाना जरुरी हो सकता है - और वे कौन से टैक्स के लाभ है जो निवेशक तथा बिजनस मालिक प्राप्त करते है |

* इस विश्वास को चुनौती देती है की आपका घर एक सम्पति देती है- लाखो लोंगो ने इसे पहली बार तब जाना जब हाऊसिंग से जुडी मान्यताएं  टूट गई और सब- प्राइम मार्गेज की विफलता से परेशान होने लगी |

* हमें बताती है की पैसे के बारें में हमारे बच्चो को स्कुल के भरोसे नहीं बैठना चाहिए - और यह महत्वुपूर्ण जीवन कौशल पहले  से कहीं अधिक महत्व रखता है |

* आपको बताती है कि अपने बच्चो को पैसे के बारे में क्या सिखाना चाहिए- ताकि वे आज की दुनिया की चुनौतीयों तथा अवसरों के लिए तैयार हो जाएँ और उस समृदधि को हासिल कर सके जिसके वे हकदार है |

Post a Comment